अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ अपनी रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जूझती नजर आई। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन फिल्म की कुल लागत का 10 फीसदी भी नहीं हो पाया है। अमिताभ बच्चन की सिनेमाघरों में पिछली रिलीज फिल्म ‘चेहरे’ के मुकाबले जरूर ‘झुंड’ ने बेहतर कारोबार किया है लेकिन बीते 10 साल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्मों के हिसाब से देखें तो फिल्म ‘झुंड’ का पहले दिन का कलेक्शन औसत से भी काफी कम है। साल 2012 से लेकर अब तक अमिताभ बच्चन की जो फिल्म रिलीज के दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने में कामयाब रही, वह थी ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान। इस फिल्म की ओपनिंग 52.25 करोड़ रुपये की लगी थी लेकिन फिल्म की लागत को देखते हुए 151.19 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कारोबार करने के बावजूद ये फिल्म सुपरफ्लॉप रही।