हल्दीराम ने आलू भुजिया के पैक का वजन 13 ग्राम घटाकर 42 ग्राम कर दिया है। पहले यह 55 ग्राम का होता था। पारले जी ने 5 रुपये वाले बिस्कुट का वजन 64 ग्राम से घटाकर 55 ग्राम कर दिया है तो विम बार के वजन में 20 ग्राम की कमी की गई है। यह अब 155 की जगह 135 ग्राम हो गया है।कमोडिटीज की कीमतें बढ़ने के कारण एफएमसीजी कंपनियां इससे निपटने का नया तरीका अपना रही हैं। वे उत्पादों को महंगा करने के बजाय वजन कम कर रही हैं। इससे ग्राहकों को पुराने भाव पर कम वजन में चीजें मिल रही हैं। एफएमसीजी कंपनियां कुछ उत्पादों के सस्ते पैक भी ला रही हैं और विज्ञापनों पर होने वाले खर्च भी घटा रही हैं। रूस-यूक्रेन के कारण तमाम कमोडिटी काफी लंबे समय से महंगी हैं। इसके साथ ही इंडोनेशिया से पाम तेल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध ने कंपनियों की चिंता और बढ़ा दी हैं। कंपनियों की कमाई पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है।