कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारत के खाते में 3 मेडल आए और अब उसके खाते में 9 मेडल हो गए हैं जिसमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर के अलावा 3 ब्रोंज मेडल हैं। भारत ने चौथे दिन जूडो में 2 जबकि वेटलिफ्टिंग में 1 मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा भारत ने बैडमिंटन, लॉन बाल वुमेंस फोर और टेबल टेनिस जैसे इवेंट में अपना सिल्वर मेडल पक्का किया जिसमें आज भारतीय दल मेडल के रंग को बदलने का प्रयास करेगी।कामनवेल्थ के 5वें दिन यानि मंगलवार का दिन भी भारत के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है। मंगलवार से ट्रैक एंड फील्ड के इवेंट शुरू होने वाले हैं इसके अलावा वेटलिफ्टिंग में भी भारत के लिए कई मेडल दांव पर लगे हैं। भारत के लिए 5वें दिन के इवेंट की शुरुआत दोपहर 1 बजे से लॉन बाल इवेंट से हो जाएगी। आइए नजर डालते हैं 2 अगस्त को भारत के पूरे कार्यक्रम पर जहां भारतीय एथलीट अपनी दावेदारी पेश करेंगे।