भारतीय टीम भले ही हार से बच गई, लेकिन उसके इस प्रदर्शन को निराशाजनक कहा जाएगा। रैंकिंग में टीम इंडिया आठवें और चीन 13वें स्थान पर है। भारत से मैच में ज्यादा गोल की उम्मीद थी, लेकिन चीन ने उसे बांधे रखा।महिला हॉकी विश्व कप में भारत को पहली जीत का इंतजार खत्म नहीं हुआ। ग्रुप-बी के अपने दूसरे मुकाबले में उसने चीन से ड्रॉ खेला। पांच जुलाई को नीदरलैंड के एम्स्टेल्विन में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया। इस तरह मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा। भारत को अपने पहले मुकाबले में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था। चीन के खिलाफ मैच में वंदना कटारिया ने गोल किया। वंदना इंग्लैंड के खिलाफ भी गोल कर टीम इंडिया को हार से बचाया था।भारतीय टीम भले ही हार से बच गई, लेकिन उसके इस प्रदर्शन को निराशाजनक कहा जाएगा।