जिला अस्पताल में एक ठग डॉक्टर ने ज्वेलर्स से सोने का सिक्का बुलाया और सिक्का लेकर हो गया चंपत
 
 
बैतूल मप्र - जिला अस्पताल से एक ठग डॉक्टर ने ज्वेलर्स को फोन लगाकर एक सोने का सिक्का बुलवाया और सिक्का लेकर फरार हो गया | घटना के बाद ज्वेलर्स के होश उड़ गए और कोतवाली पुलिस को सूचना दी | पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है |
घटना गुरुवार सुबह 11 बजे की है जिला अस्पताल में एक ठग डॉक्टर ने एक युवक से मोबाइल से कोठी बाजार स्थित मरोठी ज्वेलर्स के संचालक को फोन लगाकर कहा ही मैं जिला अस्पताल से डॉ जैन बोल रहा हूँ तीन दिन पहले आपकी दुकान से ज्वेलरी ली थी | आज मैं व्यस्त हूँ आप एक सोने का सिक्का अस्पताल भिजवा दो पैसे यंही दे दूंगा ! 
फोन और हुई बात के बाद ज्वेलर्स ने एक दस ग्राम सोने के सिक्का जिसकी कीमत 50 हजार है दुकान में काम करने वाले लड़के के हाथ जिला अस्पताल भेजा था | ज्वेलर्स दुकान से सिक्का लेकर अस्पताल पंहुचे लड़के से ठग डॉक्टर ने अस्पताल की पहली मंजिल पर बने एक वार्ड में सिक्का लिया और बोला कि वो पैसे लेकर आ रहा है उसके बाद ठग डॉक्टर फरार हो गया | 
 
देखें वीडियो
 
 
 
ठग डॉक्टर और ज्वेलर्स दुकान के लड़के का वीडियो अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गया है | ठग डॉक्टर ने सफेद नीली पेंट और सफेद ओपन शर्ट पहनी हुई है और मुह पर भी पहन रखा था | सोने का सिक्का लेकर फरार हुए ठग डॉक्टर को अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस तलास कर रही है |
 
मरोठी ज्वेलर्स संचालक प्रशांत मरोठी ने बताया कि जिला अस्पताल से डर जैन ने फोन कर एक सोने का सिक्का बुलाया था उसके बाद लड़के हाथ 50 रुपये कीमत का एक सिक्का पंहुचाया था जंहा से डॉक्टर ने लड़के सिक्का लेकर फरार हो गया है | ठगी की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है |
इस पूरे मामले में कोतवाली टीआई अपाला सिंह जांच कर रही है पुलिस ने ज्वेलर्स संचालक के साथ शहर के सीसीटीवी फुटेज कंट्रोल रूम और अस्पताल के सामने कांतिलाल मेडिकल के सीसीटीवी देखे लेकिन ठग डॉक्टर कंही नजर नही आया पुलिस अब अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को तलाश कर रही है /