मध्यप्रदेश में फिलहाल भारी बारिश का दौर थम गया है। बीते काफी दिनों से जारी तेज बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में हालात खराब हो गए थे, लेकिन फिलहाल प्रदेश में किसी भी सिस्टम के सक्रिय ने होने के चलते बारिश का दौर थम गया है। केवल कुछ ही जिलों में मध्यम से लेकर हल्की बूंदाबांदी हो रही है। बारिश थमने से लोगों ने भी राहत की सांस ली है। ग्रामीण इलाकों में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। नदी नाले उफान पर थे लेकिन बारिश के थमने से जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया है।बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, रीवा, जबलपुर, सागर, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है। जबकि नर्मदापुरम और चंबल संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहा। सोमवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान राजधानी भोपाल में अधिकतम 30.9 और न्यूनतम 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।