इंदौर ।   इंदौर की पलासिया थाना पुलिस ने गुरुवार रात को डकैती की योजना बनाते हुए पांच बदमाशों को पकड़ा है। आरोपितों के पास से पांच मोटरसाइकल व 11 महंगे मोबाइल फोन के साथ ही तीन लाख रुपये का सामान जप्त किया है। पकड़े गए आरोपितों में एक मोबाइल पार्ट बेचने का काम करता है जबकि एक अन्य की कबाड़ी की दुकान है, जो चोरी की गाड़ियों को काटकर बेच देता था। यह सभी आरोपित नशे के लिए लूटपाट व चोरी करते हैं। पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी संजय सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे हैं। इसके बाद थाना पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी और टेलीफोन नगर के पास मैदान में पांच बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में धर्मेन्द्र पिता धन्नालाल कुशवाह निवासी काछी मोहल्ला सीहोर हाल मुकाम नवलखा इंदौर, फैजल पिता शकील खान निवासी नुशरत नगर देवास, गोलू उर्फ सूरज पिता भेरुलाल निवासी 100 महावर नगर अन्नपूर्णा रोड़ इंदौर, मोहम्मद अरशद पिता मोहम्मद शहिद निवासी 19 कड़ावघाट मेन रोड पंढरीनाथ इंदौर और सलमान पिता चांद खान निवासी 59 हारुन कालोनी खजराना इंदौर शामिल हैं। आरोपितों से पांच मोटरसाइकल, 11 महंगे मोबाइल और करीब तीन लाख रुपये का समान बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने दर्जनों मोटरसाइकिल और मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की है। पकड़े गए बदमाशों में अरशद लूट के मोबाइल को फॉर्मेट कर महंगे दामों पर पार्ट्स बेचता है। वहीं सलमान खान निवासी खजराना की छोटी ग्वालटोली में कबाड़ी की दुकान है। यह चोरी की गाड़ियां अवैध रूप से काटकर, इसके पार्ट्स निकालकर बेचता है। आरोपित फैजल खान, धर्मेंद्र कुशवाहा और गोलू उर्फ सूरज नशा करने के आदि है। नशे के लिए यह लोग मोटरसाइकिल चोरी करने और मोबाइल लूट की वारदातें करते हैं। आरोपितों के पास से डकैती के लिए उपयोग में लाने के लिए एक लोहे की टामी, दो मिर्ची पाउडर के पैकेट भी मिले हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से और पूछताछ कर रही है।