ग्वालियर ।  भंवरपुरा के सिकरावली गांव में एक घर में सोमवार दोपहर आग लग गई। आग कच्चे मकान में लगी थी और आसपास करब रखी हुई थी। इससे कुछ ही देर में आग भड़क गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी दूसरे स्पाट पर थी। इसके चलते फिर भंवरपुरा थाने के फोर्स और ग्रामीणों ने ही बाल्टी से पानी फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने ही पानी की कमी न हो इसके लिए बड़ी मोटर चलवाई, जिससे पानी की सप्लाय होती रही और आखिर आग बुझ गई। फायर ब्रिगेड करीब तीन घंटे तक यहां नहीं पहुंच पाई।

घाटीगांव अनुभाग के भंवरपुरा स्थित सिकरावली गांव में रहने वाले घमंडी गुर्जर के घर में सोमवार दोपहर आग लग गई। आग लगते ही पूरा परिवार बाहर भागा। सूचना मिलने पर भंवरपुरा थाना प्रभारी बलवीर सिंह मावई फाेर्स के साथ यहां पहुंच गए। जब फायर ब्रिगेड को फोन लगाया तो पता लगा कि गाड़ी मोहना में दूसरे स्पाट पर है। यहां खेत में आग लग गई थी। ग्वालियर से दूसरी गाड़ी आने में काफी समय लगता, इसलिए पुलिस ने ग्रामीणों को इकठ्ठा किया और बाल्टी से ही पानी फेंकना शुरू कर दिया। यहां पानी के ड्रम रखवाए गए। एसडीओपी संतोष पटेल को जब पता लगा तो उन्होंने पानी की कमी न हो, इसके लिए पानी की मोटर चालू करवाई। यहां ड्रम रखवाए और लगातार पानी डालते रहे। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। यहां जेसीबी और फायर ब्रिगेड पहुंचने में होती है परेशानी: सिकरावली सहित कुछ अन्य गांव ऐसे हैं, जहां बड़ी गाड़ियां नहीं पहुंच पाती। भंवरपुरा में ही 30 हजार रुपये के इनामी बदमाश का घर था, जिस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी थी। लेकिन यहां जेसीबी नहीं पहुंच पाई थी, इसके चलते पुलिस ने मजदूरों के साथ मिलकर मकान तोड़ा था।