रायपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) रायपुर की तरफ से संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पर्यवेक्षक पदों के लिए खुली सीधी भर्ती और परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा 23 जनवरी को दो पालियों में होगी। भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है। व्यापमं द्वारा प्रदेश के 16 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इधर, कोविड संक्रमित अभ्यर्थी कोविड सेंटर में परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को एक दिन पूर्व जिला नोडल अधिकारी या जिला समन्वयक को सूचना देनी होगी, ताकि संक्रमित पृथक परीक्षा कक्ष की व्यवस्था की जा सके। व्यापमं द्वारा अभ्यर्थियों को कहा है कि इस परीक्षा के लिए कुछ जिलों में नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।