उज्जैन ।  नागदा के ग्राम रजला व टूटियाखेडी के बीच कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान बुधवार रात करीब 1:30 बजे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। मौके से दो आरोपित फरार हो गए, जिन पर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि जिले में कंजर गिरोह के बदमाश लगातार घरों में चोरी तथा मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वारदात के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी सामने आए हैं। बुधवार रात को नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद शर्मा व पुलिस टीम ग्राम रसूलाबाद टूटिया खेड़ी के बीच कच्चे रास्ते पर गश्त कर रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर तीन बदमाश आए और पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने करीब 8 राउंड गोलियां चलाई थी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक कंजर घायल हो गया तथा दो आरोपित मौके से फरार हो गए। पकड़ाए आरोपित का नाम मिट्ठू कंजर उम्र 22 वर्ष निवासी लाखा खेड़ी ग्राम गंगधार झालावाड़ राजस्थान का रहने वाला है। वहीं दो फरार आरोपितों के नाम राकेश उर्फ जागीरा कंजर तथा उदय सिंह उर्फ बाबू कंजर है। घायल बदमाश को नागदा पुलिस ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने दोनों फरार आरोपितों के खिलाफ 10-10 हजार रुपए का इनाम इनाम घोषित किया है। इसके अलावा बदमाश को पकड़ने वाली टीम को भी इनाम देने की घोषणा की गई है। टीआइ शर्मा के अनुसार गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ रतलाम के ताल में लूट का एक केस दर्ज है।

एक कट्टा व एक पिस्टल जब्त

पुलिस ने पकड़ाए आरोपित आरोपी के कब्जे से एक बाइक, एक 12 बोर का देशी कट्टा तथा एक पिस्टल जब्त की है। इसके अलावा पांच कारतूस भी बरामद किए गए हैं।