आयोग ने कहा - कलेक्टर धार और सीईओ बदनावर एक महीने में दें जवाब

धार जिले के बदनावर जनपद के बलौदा गांव में साढ़े चार साल की बालिका अंतिमबाला पर कुत्ते द्वारा हमला कर उसकी आंखे नोंचने का मामला सामने आया है। कुत्ते ने अंतिमबाला के चेहरे पर दांत गडा दिए, जिससे उसे असहनीय दर्द की पीड़ा हुई। वह ठीक से आंख भी नहीं खोल पा रही थी। उल्लेखनीय है कि ग्राम पडुनिया निवासी श्री बगदीराम की साढ़े चार साल की बेटी अंतिमबाला पर ग्राम बलौदा में बीते रविवार की सुबह एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। अंतिमबाला का इलाज चल रहा है।
इस गंभीर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर धार एवं सीईओ, जनपद पंचायत, बदनावर से एक माह में जवाब मांगा है। एक माह में जवाब मांगा है। आयोग अध्यक्ष ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, धार को पीड़ित बालिका की इन्ज्यूरी रिपोर्ट एवं ट्रीटमेन्ट स्लिप भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।