डॉक्टर अंबेडकर को याद कर मनाया संविधान दिवस,संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए वितरित की संविधान की उद्देशिका।  भैंसदेही: अज्जाक्स एवं अंबेडकर समिति द्वारा शनिवार को नगर के अंबेडकर मैदान में सविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर को याद कर भारतीय संविधान दिवस मनाया गया,सर्वप्रथम अनुयायियों द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया ।इस अवसर पर अज्जाक्स तहसील अध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  अधिकार सबके सुरक्षित रहे ऐसा ये विधान बना है।अखंड रहे भारत सारा ,ऐसा  संविधान बना है। उल्लेखनीय है कि  भारत के नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक करने और संवैधानिक मूल्यों को याद दिलाने के लिए प्रति वर्ष  26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर अज्जाक्स अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सविधान की उद्देशिका का वितरण कर उसका सामूहिक वाचन करवाया।इस मौके पर यादोराव मोहरे अध्यक्ष अंबेडकर समिति,श्रीराम भुस्कुटे तहसील अध्यक्ष मध्यप्रदेश अज्जाक्स,मदन विजयकर अध्यक्ष बुद्धिस्ट सोसायटी,विजय कुमार भुस्कुटे ,अध्यक्ष रविदास समाज संगठन,कृष्णराव निरगुडकर,सुभाष मोहरे,रामराव भुस्कुटे, योगेश भुस्कुटे, रामा वासनकर,गुणवंत काटोलकर, दामू थोटेकर,टीकाराम थोटेकर,हबीब खान,वेदप्रकाश भुस्कुटे,रविंद्र निरगुडकर,प्रकाश मोहरे आदि उपस्थित थे।