अहमदाबाद | गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अमित चावडा ने हार्दिक पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी ने उनकी आयु और अनुभव से कहीं ज्यादा बड़ी प्रदेश कार्यकारी प्रमुख की जिम्मेदारी उन्हें दी थी| बता दें कि हार्दिक पटेल ने आज खोडलधाम ट्रस्ट के प्रमुख नरेश पटेल के साथ बैठक की थी| जिसके बाद मीडिया से बातचीत में हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस को हमने बहुत कुछ दिया है, लेकिन पार्टी से उन्होंने कुछ नहीं लिया| हार्दिक पटेल के बयान पर अमित चावडा ने पलटवार किया| अमित चावडा ने कहा कि हार्दिक पटेल हमारे साथी हैं और कांग्रेस ने उन्हें गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी प्रमुख की जिम्मेदारी दी है| कांग्रेस की चिंतन शिविर में गिने चुने नेताओं को आमंत्रित किया गया और इसमें सभी को शामिल होना चाहिए| लेकिन हार्दिक पटेल ने चिंतन शिविर में भाग नहीं लिया| उन्होंने कहा कि छोटी आयु में समाज के आंदोलन में नेतृत्व करने का अवसर मिला और समाज ने हार्दिक पटेल को बड़ा बनाया है| कांग्रेस ने कम उम्र और अनुभव से भी बड़ी जिम्मेदारी दी और उन्हें प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी प्रमुख बनाया है| कांग्रेस में वर्षों से काम कर रहे नेता और कार्यकर्ताओं से कहीं अधिक महत्व और जिम्मेदारी हार्दिक पटेल को मिली है और इसका हार्दिक पटेल को वहन करना चाहिए| बार बार कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करना उचित नहीं है| जिम्मेदार पद बैठे नेता को गैरजिम्मेदाराना बयान देने से बचना चाहिए| अगर कोई छोटी-बड़ी समस्या है तो उस पर पार्टी फोरम में चर्चा करनी चाहिए| गुजरात प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी प्रमुख होने के नाते हार्दिक पटेल को पार्टी की विचारधारा को मजबूत काम करना चाहिए| ना कि छोटा-मोटा सम्मान नहीं मिलने पर उसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहिए|