भजन सप्ताह का समापन, मंडलियों को दिये प्रमाण पत्र
भजन सप्ताह का समापन, मंडलियों को दिये प्रमाण पत्र*
*श्री दुर्गा मंदिर संस्थान भैसदेही द्वारा आयोजित किया था कार्यक्रम*
भैंसदेही। श्री दुर्गा मंदिर संस्थान भैंसदेही के तत्वावधान में देवी मोहल्ला दुर्गा मंदिर में अखंड भजन सप्ताह का आयोजन किया गया। सात दिवसीय भजन सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न मंडलियों ने हिस्सा लेकर एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। 28 जून से आयोजित अखंड भजन सप्ताह के समापन अवसर पर सभी भजन मंडलियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। समिति के अध्यक्ष सुरेश नखाते ने बताया कि विगत 40 वर्षाे से समिति द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी विगत वर्षो की तरह गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री दुर्गा मंदिर संस्थान भैंसदेही द्वारा भजन सप्ताह का आयोजन किया था। इसमें भैंसदेही के अलावा आसपास के गांवों और जिले भर की कुल 41 भजन मंडलियों ने हिस्सा लिया। सात दिनों तक चले भजनों में प्रतिदिन मंडलियों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजनों का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे। भजन सप्ताह के समापन पर बुधवार को हवन-पूजन किया गया। जिसके पश्चात महाप्रसादी वितरण कार्यक्रम हुआ। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की।