नागदा ।  बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में चेन लुटेरे को पकड़ने वाले युवक का शनिवार को सम्मान हुआ। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने में मदद करने वाले महिला या पुरुष का प्रदेश सरकार सम्मान करेगी।

बता दें कि 11 अक्टूबर 2021 की रात को बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में प्रकाश नगर निवासी सुनील मालवीय पत्नी के साथ बिरलाग्राम ब्रिज पर टहल रहे थे। इसी दौरान बाइक पर आए लेकोड़िया निवासी चेतन और उसके साथी विशाल पिता कन्हैयालाल मालवीय ने सुनील की पत्नी के गले से सोने की चेन, पैंडल खींच लिया और फरार हो गए थे। घटना के दौरान समीप से गुजर रहे अली शाह निवासी जवाहर मार्ग नागदा ने अपनी सूझबूझ और साहस से चेतन नाम के आरोपित को पकड़ लिया था और पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने आरोपित से 50 हजार रुपये की सोने की चेन और बाइक जब्त की थी। अली शाह की बहादुरी पर उसे सम्मानित किया गया। कांफ्रेंसिंग के दौरान आइजी उज्जैन संतोष कुमार सिंह, पुलिस कमिश्नर संदीप यादव, पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज उज्जैन अनिल कुशवाह, कलेक्टर उज्जैन आशीष सिंह व पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ल मौजूद थे। अधिकारियों ने अली को मुख्यमंत्री चौहान की ओर से प्रशस्ति पत्र सौंपा।