नहर के सायफन में कचरा भरा होने से छलकी नहर चार मकानों में घुसा पानी, कोई नुकसान नहीं

 

 

 

 

बैतूल l रबी सीजन की फसल बुआई के पलेवा करने शुक्रवार को सापना जलाशय से नहरों में पानी छोड़ा गया इसी दौरान बैतूल बाजार के भवानी वार्ड के पास नहर छलक गई जिससे नहर के किनारे बने चार मकानों में पानी घुस गया था समय रहते सिंचाई विभाग ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया वरना नहर को बड़ा नुकसान हो सकता था l 

दरअसल शुक्रवार की दोपहर को खेतों में पलेवा करने के लिए सापना जलाशय से नहर में पानी छोड़ा गया डी वन नहर जोकि बैतूल बजारंसे होकर टेढ़ा  तक जाती है  इस नहर में बैतूल बाजार के भवानी वार्ड के पास सायफन बना हुआ है यह सायफन जाम होने की वजह से शाम सात बजे के करीब नहर छलक गई नहर का पानी नहर के बाहर बहने लगा और नहर किनारे बने मकानों में घुस गया हालांकि मकानों में कोई नुकसान नहीं हुआ है l  मकान मालिक राजू सोनारे, भूरा पवार, गोलू ,अखिलेश भौंडे ने बताया की किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है नहर का पानी मकान में घुस गया था l

 

एसडीओ भूपेंद्र सूर्यवंशी

 

नहर छलकने की सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के प्रभारी इंजीनियर विपिन वामनकर, एस डीओ भूपेंद्र सूर्यवंशी, राजू पवार,बंटी वर्मा कर्मचारियों को लेकर नहर पर पन्हूचे और नहर में पाइप डालकर सायफन से पानी निकलवाया l एसडीओ सूर्यवंशी ने बताया की नहर के ऊपर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है और मवेशियों का चारा और जलाऊ लकड़ी नहर के साइड दीवारों पर रखते है साथ ही कचरा नहर के सायफन में डालते है कचरा सायफन में भरा होने की वजह से पानी नहीं निकल पाया था l कर्मचारियों ने तुरंत सायफन साफ किया और पानी निकलने लगा है किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है l