जिले में ट्रेनो के स्टापेज को लेकर रेल्वे जीएम से मिला भाजपा प्रतिनिधि मंडल
बैतूल। बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को बैतूल पहुंचे मध्य रेल्वे के जीएम को जिले के बैतूल-मुलताई-बरबटपुर स्टेशन पर ट्रेनो के स्टापेज सहित अन्य मांगो का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, विधायक डा.योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, डीआरयुसीसी मेंबर दीपक सलूजा शामिल थे। जीएम को सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बैतूल-चांदूरबाजार रेल्वे लाईन का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए, आमला में रेल कारखाना स्थापित किया जाए, मुलताई-खेडलीबाजार मार्ग पर स्थित रेल्वे गेट के स्थान पर ओवर ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित इस संबध में स्थिती स्पष्ट की जाए। रमली गांव और नेशनल हाईवे को जोडने वाले पुल का निर्माण शीघ्र किया जाए। फ्रेट कारिडोर का रूटमेप उपलब्ध कराया जाए और किसानो की होने वाली अधिग्रहित भूमि का मुआवजा बाजार भाव से दिया जाए। बैतूल जिले के पर्यटन को बढावा देने हेतू पर्यटन स्थलो की सूची नागपुर स्टेशन पर लगाई जाए। शाहपुर -चोपना मार्ग पर अंडरब्रिज का निर्माण किया जाए। बैतूल स्टेशन स्थित रेल्वे माल गोदाम पूर्णरूप से शिफ्ट किया जाए साथ ही पार्किग स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि रेल मालगोदाम बैतूल स्टेशन से रामनगर की दूरी कम है यहा एक अंडर पास बनाया जाए। पेंचवेली एक्स. क्रमांक 19343/19344 का स्टापेज पूर्ववत बरबटपुर में किया जाए। बैतूल स्टेशन की बाउन्ड्रीवाल का काम शीघ्र पूूर्ण किया जाए। आमला से बैतूल पैसेजर ट्रेन को जनशताब्दी फास्ट पैसेजर के रूप में आमला से रानीकमलापति , भोपाल तक चलाया जाए, बैतूल स्टेशन पर पार्किंग  स्थल पर पीपीपी मोड में शौचालय बनाया जाए। 01203 नागपुर-आमला मैमू ट्रेन को इटारसी तक बढाया जाए, टेªन क्रमांक 22111/22112 नागपुर-दादाधाम एक्स. पुनः शुरू की जाए। आमला-छिंदवाडा मैमू टेªेन का संचालन आमला डिपो से किया जाए। बैतूल के इंदिरा कालोनी वासियो का अंडर ब्रिज तक आने के लिए छोटी पुलिया निर्माण हेतू नपा को एनओसी दी जाए। गंज अंडरब्रिज में विद्युत व्यवस्था की जाए। रेल कर्मचारी कल्याण केन्द्र पर समूचित ध्यान दिया जाए,घोडाडोगरी स्टेशन के पश्चिम में रिक्त भूमि पर शहिद स्व.बिरसा इवने की प्रतिमा स्थापित की जाए। तीसरी रेल लाईन का पूर्ण रूटमेंप उपलब्ध कराया जाए, जीआरपी का स्टाप बढाया जाए तथा थानो का एलाटमेंट दिया जाए, फ्लांइग स्कार्ड का डिपो बैतूल में बनाया जाए, रेल्वे कोर्ट बैतूल में लगें इत्यादि है। इन टेªेनो के स्टापेज की मांग - जीएम रेल्वे को सौपे गए ज्ञापन में कई ट्रेनो के स्टापेज की भी मांग की गई है। जिनमें बैतूल स्टेशन पर रामेश्वर-अयोध्या-रामेश्वर एक्सप्रेस,बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस, वैष्णोदेवी कटरा-कन्याकुमारी-वैष्णोदेवी कटरा हिमसागर एक्सप्रेस, तिरूपति- जम्मुतवी-तिरूपति जम्मुतवी हमसफर एक्सप्रेस, जबलपुर-यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-बिकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मदुरै-चंडीगढ-मदुरै चंडीगढ एक्सप्रेस, मुलताई स्टेशन पर अमरावती-जबलपुर जबलपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस, बरबटपुर स्टेशन पर चैन्नई-कटरा-चैन्नई अंडमान एक्सप्रेस टेªनो के स्टापेज की मांग की गई है। फोटो - 1
भाजपा सांस्कृतिक प्रकोेष्ठ जिला कार्यसमिति घोषित
बैतूल। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चंद्रा ने प्रदेश संयोजक प्रदीप नायर , बैतूल जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन ,जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला की सहमति से प्रकोष्ठ की जिला कार्यसमिति घोषित की है। घोषित कार्यसमिति में मोहिनी नागले (मुलताई), मदन चौधरी (शोभापुर), मिसांग भुसुमकर (भीमपुर), जीपी सिंह (सारनी), बादल इरपाचे (आमला) सह संयोजक, श्याम रघुवंशी (मुलताई) मीडिया प्रभारी, उत्तम बाला (घोडाडोगरी) सोशल मीडिया प्रभारी, आसीत विश्वास (पाथाखेडा) आईटीसेल प्रभारी, सुनील सिंह (सारनी) को कार्यालय मंत्री बनाया गया है। कार्यसमिति में नामदेव अतुलकर, माला नागले, उमेश चौकीकर, प्रकाश कसरादे, पुनम खातरकर को सदस्य बनाया गया है।