ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाने के चलते इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दोनों टीमों के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट 14 जनवरी से होबार्ट में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने उम्मीद जताई है कि 30 साल के हेजलवुड अब इस महीने के आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। गाबा में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान हेजलवुड की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। वह उस चोट से अबतक नहीं उबर पाए हैं। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 9 विकेट से जीता था। 

लैंगर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन की खेल समाप्ति के बाद कहा, 'हमें लगा कि जोश हेजलवुड टीम में वापसी कर रहे हैं। दुर्भाग्य से जोश वापसी नहीं कर पाए। उम्मीद है कि वह व्हाइट बॉल ​क्रिकेट में टीम के साथ होंगे। यह उनके लिए वास्तव में कठिन रहा है। वह हर किसी की तरह इस एशेज सीरीज को खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है और वो अभी पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे है। ऐसे में टीम को अबतक हेजलवुड की कमी महसूस नहीं हुई है। उनकी गैरमौजूदगी में झाय रिचर्डसन ने एडिलेड में अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया था जबकि स्कॉट बोलैंड ने मेलबर्न में अपने पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच वि​निंग प्रदर्शन किया था।