श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अचानक आई बाढ़ में चार लोगों के फंसने के बाद सेना ने बचाव अभियान शुरू किया और उन्हें बचा लिया। रक्षा मंत्रालय के जम्मू स्थित एक जनसंपर्क अधिकारी ने ने बताया कि पुंछ नदी में बीती रात भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई थी, जिसमें चार लोग फंस गए थे। इसकी सूचना झूलास स्थित सेना की इकाई को दी गई। सेना ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तेजी से कार्रवाई की और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) तथा पुलिस के सहयोग से झूलास की बाढ़ में फंसे चार लोगों को बचा लिया।
रामबन जिले में बुधवार को सुबह से मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। गुरूवार को भी कई वाहन फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैफेटेरिया मूर और पंटियाल इलाकों में पत्थर गिरे, जिससे मेहार पर कश्मीर को शेष देश से जोड़ने वाला यह राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। यातायात पुलिस के परामर्श के अनुसार, लोगों को मार्ग संबंधी पूर्ण जानकारी हासिल होने तक जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यात्रा ना करने का सुझाव दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू से कश्मीर जाने वाले अमरनाथ तीर्थयात्रियों को फिलहाल चंद्रकूट यात्रा निवास में रोका गया है।