मोबाइल पर बहन से बात करने पर नाराज भाई ने साथियों के साथ मिलकर युवक की चाकू से गोदकर की थी हत्या 


बैतूल l पिछले दिनों बैतूल के हमलापुर क्षेत्र में युवक की हुई हत्या की गुत्थी गंज पुलिस ने सुलझा ली है इस हत्या को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है l युवक की हत्या युवती से मोबाइल पर बात करने को लेकर हुए विवाद में हुई थी युवती के भाई ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया गया था l

गंज थाना क्षेत्र के हमलापुरा में छात्रा वास के पीछे मैदान में 21नवंबर की सुबह एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला था युवक के शरीर पर चाकू से करीब 15 वार किए गए थे l एसपी सिमाला प्रसाद ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे एसपी सिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं  अति. पुलिस अधीक्षक  नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री श्रष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में थाना गंज बैतूल पुलिस द्वारा हमलापुर क्षेत्र में हुये हत्याकांड के आरोपीगणों को गिरफ्तार कर किया गया l 


दरअसल मृतक युवक सचिन नंद वंशी पिता अर्जुन नंद वंशी निवासी ग्राम बिदराई जिला छिंदवाड़ा जोकि भग्गू ढाणा बैतूल में रह रहा था मृतक सचिन अपने दोस्त शुभम पिता कलीराम पवार उम्र 24 वर्ष निवासी माचना नगर गंज बैतूल की बहन से मोबाइल पर बात किया करता था और इस बात की जानकारी शुभम को लगी थी l तब शुभम ने अपने दो दोस्त राजेश पवार निवासी साईखेडा हाल माचना नगर बैतूल व पियुष बचले निवासी ग्रीनसीटी सेक्टर-बी के साथ मिलकर सचिन को  20 नवंबर की रात हमलापुर ले गए और वंहा धारदार हथियार एवं शराब की बाटल सिर में मारकर हत्या कर फरार हो गए थे l


पुलिस ने मोबाइल काल डिटेल तकनीकी संसाधन का प्रयोग कर शुभम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब आरोपी शुभम ने पूरा सच पुलिस के सामने रख दिया l उसके बाद पुलिस ने शुभम के दो दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया और तीनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया l

 आरोपीगण :- (1)- शुभम पिता कलीराम पवार उम्र 23 वर्ष निवासी माचना नगर गंज बैतूल


(2)- राजेश पवार पिता देवाराम पवार उम्र 24 वर्ष निवासी साईखेडा हाल माचना नगर बैतूल (3)- पियुष बचले पिता दशरथ बचले उम्र 21 वर्ष निवासी ग्रीनसीटी सेक्टर-बी गंज बैतूल


उपयुक्त कार्यवाही में पर्यवेक्षक अनुराग प्रकाश, उनि संदीप परतेती, उनि छत्रपाल धुर्वे, सुनिगप्रसाद बिल्लोरे, सुनि उमेश बिल्लोरे, सुनि रामस्वरूप रघुवंशी, प्र. आर. 179 सिताराम, प्र. आर. 351 संदीप इमाना, आर. 56 नितिन। आर. 106 जगदीश, साबर आर. राजेन्द्र धडसे, आर. दीपेन्द्र सिंह सैनिक 195 अमित की भूमिका निभा रहे हैं।