स्कूलों के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्र भी 31 जनवरी तक रहेंगे बन्द
 
बैतूल मप्र - प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्षा 1 से 12वी तक के सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बन्द करने के आदेश पहले ही हो चुके थे उसके बाद अब समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को भी 31 जनवरी तक बन्द करने के आदेश महिला बाल विकास विभाग द्वारा जारी हो चुके है |
 
बैतूल जिले में कोरोना के मरीजों संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है शनिवार को भी 57 नए मरीज सामने आए है और अभी कुल  एक्टिव मरीज 290 है | ऐसी स्थिति में सभी स्कूल 31 जनवरी तक के लिए बन्द कर दिए गए है | साथ ही महिला बाल विकास विभाग भोपाल द्वारा कलेक्टर को आदेश जारी किए गए है कि 
कोविड -19 संक्रमण से बचाव की मानक संचालन प्रक्रिया ( SOP ) का पालन करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन हेतु में जिला स्तरीय काईसस मेनेजमेन्ट कमेटी द्वारा स्थानीय परिस्थिति अनुसार निर्णय लेने के संबंध में निर्देश जारी किए गए थे । वर्तमान में प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन दिनांक 31.01.2022 तक स्थगित किया जाता है । इस अवधि में गर्म पके भोजन के स्थान पर पूर्व निर्देशानुसार रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार का वितरण किया जायेगा तथा टेक होम राशन , पात्र हितग्राहियों को उनके घर पर उपलब्ध कराया जायेगा । इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली अन्य आवश्यक सेवायें यथावत रहेगी । उपराक्तानुसार कार्यवाही में कोविड का पालन करते हुये सुनिश्चित करवाने का कष्ट करें ।