पाथाखेड़ा की बन्द खदानों का स्क्रैप मिलने से कबाड़ियों पर हुई कार्यवाही दो आरोपी गिरफ्तार
 
 

बैतूल मप्र -  पाथाखेड़ा थाना क्षेत्र की बन्द खदानों से चोरी का स्क्रैप बेचने वालों पर वालों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक पिकअप वाहन जप्त किया है जिसमे करीब 25 हजार रुपये कीमत का कबाड़ भरा हुआ था | पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर  04/22 अंतर्गत धारा 41 ( 1.4 ) जाफौ , 379 भादवि का पंजीबद्ध किया है |

 
पाथाखेड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि 13 दिसंबर को करीबन 5.00 बजे  तिगड्डा स्थित अबरार अहमद के कबाडखाने से एक पिकअप कबाड की भरकर जा रही है |  मौके पर दबिश देने पर एक पिकअप क्र MP48G1245 मे करीबन 7-8 क्वांटल स्क्रेप कीमती करीबन 25,000 हजार रुपये का भरा हुआ मिला जो चोरी का होने का अंदेशा  था |  आरोपी अबरार पिता खुर्शीद अहमद उम्र 52 बर्ष नि बाजार चौक सारणी के विरुद्ध इस्तगासा क्र 03/22 अंतर्गत धारा 41 ( 1.4 ) जाफौ , 379 भादवि का पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर पिकअप वाहन जप्त किया गया । साथ ही एक अन्य कबाडी दीपक पिता स्व श्यामलाल कश्यप उम्र 30 वर्ष नि ड्रिलिंग केंप पाथाखेडा के कबाडखाने मे अवैध चोरी का स्क्रेप होने की सूचना लगने पर पुलिस द्वारा दबिश देने पर बंद खदानों का स्क्रेप मिला वजन करीबन 03 क्वंटल कीमती करीबन 15,000 हजार रुपये । जो आरोपी कबाडी दीपक पिता स्व श्यामलाल कश्यप उम्र 30 वर्ष नि ड्रिलिंग कैंप पाथाखेडा के  कर आरोपी को गिरफ्तार कर स्क्रेप को जप्त किया गया । दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय बैतूल पेश किया गया | दोनो कबाडियों से कुल करीबन 40,000 हजार रुपये का स्क्रेप जप्त किया गया । स्क्रैप चोरों को पकड़ने में उनि राहुल रघुवंशी , प्रआर 185 अरविंद , प्रआर 189 अखलेश , आर 570 आशीष , सैनिक 20 सुभाष रघुवंशी का विशेष योगदान रहा /