आचार्य बाबा अरूण गिरीजी महाराज ने किया पौधारोपण
*आचार्य बाबा अरूण गिरीजी महाराज ने किया पौधारोपण*
भैंसदेही आचार्य बाबा अरूण गिरीजी महाराज (एनवायमेंट बाबा) ने शनिवार को शहर के मोक्षधाम में पौधारोपण किया। बाबा अरूण गिरीजी महाराज ने कहा कि आओ पेड़ हम, सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाये हम, यज्ञ ही जीवन है, जीवन ही यज्ञ है। इन पंक्तियों के साथ बाबा अरूण गिरीजी महाराज ने बरगद, पीपल सहित अन्य प्रजाति का पेड़ लगाये। इसके साथ ही बरगद और पीपल के पेड़ का महत्व बताया। इस अवसर नपा अध्यक्ष मनीष सोलंकी, भाजपा नेता प्रदीप सिंह किलेदार,हनि सिंह किलेदार, मंडल महामंत्री दिलीप घोरे, कमलेश कावड़कर, सोनू राठौर, समाजसेवी गुलाबराव सेलकरी, नगर परिषद सफाई कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। दरअसल किलेदार परिवार द्वारा उमालॉन में आयोजित पूर्णा शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आचार्य बाबा अरूण गिरीजी महाराज (एनवायमेंट बाबा) का भी आगमन हुआ था। बाबा अरूण गिरीजी महाराज ने कथा स्थल पहुंचकर अपने विचारों से उपस्थितजनों को लाभांवित किया। इसी दौरान बाबा अरूण गिरीजी महाराज ने मोक्षधाम में वृक्षारोपण कर वृक्षों के महत्व को बताया।