तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्राली पलटने से 5 ग्रामीणों की हुई मौत 20 ज्यादा हुए घायल

 

 

Betul mp-मप्र के बैतूल जिले में बीती रात एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई एवं करीब 20 लोग घायल हुए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है |घटना चिचोली थाना क्षेत्र में केसिया कान्हेगांव मार्ग पर शुक्रवार रात साढ़े बारह बजे के करीब हुई थी एक ट्रैक्टर ट्राली में करीब 35 से ज्यादा महिला पुरुष और बच्चे बैठे हुए थे तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्राली सड़क पर पलट गई और ट्राली में बैठे लोग यंहा वँहा फीका गए और कुछ लोग ट्राली में दब गए | इस हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई सूचना मिलने पर पुलिस और हंड्रेड डायल एवं एम्बुलेंस घटना स्थल पर पंहुची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था |

 

गांव के जनप्रतिनिधि नरेंद्र मिश्रा का कहना है कि बोन्द्री गांव के लोग ट्रेक्टर ट्राली में बैठकर इमली ढाना शादी की रस्म पूरी करने गए हुए थे वँहा से लौटते वक्त कान्हेगांव केसिया के बीच पड़ने वाले घाट सेक्शन में ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार से ड्राइवर चला रहा था इसी दौरान ट्रेक्टर न्यूट्रल हो गया और सीधे खाई में जा गिरा था जिसमे कई लोग ट्रेक्टर ट्राली में दब गए जिसमे 5 लोगो की मौत हो गई थी |

चिचोली थाना प्रभारी तरन्नुम खान ने सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बतय्या की ट्रेक्टर ट्राली में बैठकर बोन्द्री गांव के लोग शादी के बाद लड़की को लेकर गांव आ रहे थे इसी दौरान ट्रेक्टर चालक की लापरवाही के कारण ट्रेक्टर ट्राली पलट गई जिसमें 5 लोगो की मौत हो गई मृतको में सम्मू पिता मन्नी उइके 70 साल,निवासी बोन्द्री ,ओझु पिता गरीबाअहाके 60 साल निवासी बोदरी , शिवदयाल पिता करनु मर्सकोले उम्र 50 साल, निवासी बोदरी ,मलिया पति मिजुं काकोडिया उम्र 50 साल, सुगंधी पति सूरज उम्र 55 साल शामिल है । कुछ घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है |