कांग्रेस की जीत पर बंगाल में खुलेगा खाता 


कोलकाता । पूर्वोत्तर के 3 राज्य नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। इन तीनों ही राज्यों के अलावा 5 राज्यों के 6 विधानसभा सीटों पर भी हुए उप चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। बंगाल के 1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था यहां 27 फरवरी को वोट डाले गए थे। यह सीट मुर्शिदाबाद जिले की सागरदिघी है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी बाजी मारते हुए दिखाए दे रहे है। हालांकि, अब तक फाइनल नतीजे नहीं आए हैं। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जश्न का माहौल है। संसदीय सीट तृणमूल कांग्रेस के नेता सुब्रत साहा के निधन की वजह से खाली हुई थी। 
माना जा रहा था कि सीट पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर होगी। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने सीट पर बायरन बिस्वास को चुनावी मैदान में उतारा था। तृणमूल कांग्रेस की देवाशीष बनर्जी से उनका कड़ा मुकाबला हो रहा है। भाजपा उम्मीदवार दिलीप साहा तीसरे नंबर पर मौजूद है। अगर इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होती है, तब पश्चिम बंगाल में पार्टी अपना खाता खोलते हुए दिखाई देगी।