श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा में आतंकी अपने एजेंडे के तहत बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में लगे हुए हैं। पर भारतीय सेना की सख्त मौजदगी की वजह से उनके नापाक इरादे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि इस बीच कुछ आतंकी घटना सामने आ रही हैं। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला किया। आतंकियों ने पुलिसकर्मी को गोली मार दी।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि राहत की बात यह रही कि पुलिस कर्मी हमले में घायल हुआ है और उसे पास के अस्पाताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के श्रीगुफवाड़ा में शाम करीब साढ़े सात बजे आतंकवादियों ने कांस्टेबल फिरदौस अहमद पर हमला किया। अधिकारियों ने बताया कि अहमद को तुरंत श्रीगुफवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर स्थित सेना के अस्पताल रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है। दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के रियासी जिले से भी एक बड़ी खबर सामने आई। यहां ग्रामीणों ने लश्कर के दो खूंखार आतंकियों को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सुरक्षाबलों के लिए यह एक बड़ी सफलता है क्योंकि पकड़े गए दोनों आतंकियों में से एक मोस्ट वांटेड था। आतंकियों के पास से 2 एके सिरीज की राइफल, 7 हैंडग्रेनेड और भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद हुआ।