राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2022 के दौरान गजब की फॉर्म में दिखाई दिए। अभी तक खेले 15 मैचों में 51.29 की शानदार औसत के साथ इस इंग्लिश खिलाड़ी ने सबसे अधिक 718 रन बनाए हैं। सीजन की शुरुआत में बटलर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, शुरुआत 7 मैचों में ही उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ इतने ही शतक ठोक दिए थे। उस समय माना जा रहा था कि वह विराट कोहली का एक सीजन में बनाए गए सबसे ज्यादा 973 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, मगर दूसरे हाफ में बटलर अपनी फॉर्म से थोड़े जूझते दिखाई दिए। उनके परफॉर्मेंस में आई इस कमी ने विराट कोहली और उनके रन के बीच बड़ा अंतर पैदा कर दिया है। अब बटलर का कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ना तो मुश्किल है मगर वह अन्य दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ सकते हैं।

विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के दौरान 16 पारियों में 81.08 की औसत से सबसे अधिक 973 रन बनाए थे। इस दौरान रन मशीन के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने चार शतक ठोके थे। बटलर ने इस सीजन अभी तक 718 रन बनाए हैं और वह कोहली से अभी भी 255 रन पीछे हैं। बटलर इस सीजन अधिक से अधिक दो और मुकाबले खेल सकते हैं, मगर फिर भी उनका कोहली के रिकॉर्ड के करीब पहुंचना काफी मुश्किल है।