केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत के पवेलियन के उद्घाटन के समय वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थेl इस अवसर पर उन्होंने भारत में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की शूटिंग होने पर 2 करोड़ रुपए तक की छूट देने का घोषणा की हैlआज मैं कांस फिल्म फेस्टिवल में इस बात की घोषणा कर काफी खुश हो रहा हूं कि किसी भी विदेशी फिल्म के भारत में शूटिंग और ऑडियो-विजुअल प्रोडक्शन करने पर 30 परसेंट तक की छूट मिल सकती है जो कि 260000 यूएस डॉलर तक की होगीl' 260000 यूएस डॉलर भारतीय रुपए में 2 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हैlअनुराग सिंह ठाकुर 75 वें कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत के पवेलियन में अपनी बात रख रहे थेl गौरतलब है कि कांस फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने भारत पर कई कलाकार भी गए हैंl इनमें दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय और हिना खान जैसे नाम शामिल हैl वहीं इसमें अक्षय कुमार भी आने वाले थेl हालांकि कोरोना महामारी की चपेट में आने के कारण उनका जाना टल गयाlगौरतलब है कि यह पहली बार है कि भारत सरकार ने इतने बड़े अनुदान की घोषणा अंतरराष्ट्रीय मंच पर की हैl इसका सीधा लाभ भारत की फिल्म इंडस्ट्री और यहां काम कर रहे लोगों को मिलेगाl अनुराग सिंह ठाकुर के घोषणा करते ही उन्हें कई लोगों ने बधाई भी दी हैl