रणवीर सिंह और शालिनी पांडे स्टारर फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' भारतीय ऑडियंस को इंप्रेस कर पाने में नाकाम रही है।  रणवीर सिंह ने अपने अभी तक के करियर में बाजीराव मस्तानी, रामलीला, पद्मावत और गली बॉय जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं लेकिन इस बार उनकी फिल्म वो कमाल नहीं दिखा सकी जिसकी इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी। फिल्म का ओपनिंग डे बिजनेस ही सिर्फ 3 करोड़ 25 लाख रुपये रहा था। साउथ की फिल्में जहां पहले ही दिन 50 करोड़ तक का बिजनेस कर जा रही हैं वहां 3.25 करोड़ का बिजनेस जाहिर तौर पर बहुत ज्यादा कम था। फिल्म के बजट को देखते हुए भी इस आंकड़े को बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए कहा था कि फिल्म के लिए दूसरा, तीसरा दिन बहुत क्रूशियल रहेगा। तकरीबन 60 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 4 करोड़ 50 लाख रुपये के आसपास का बिजनेस किया है। यानि 40 प्रतिशत के उछाल के साथ फिल्म का अभी तक का कुल बिजनेस 7 करोड़ 75 लाख रुपये हो गया है।