कांस्य पदक के मुकाबले में इंग्लैंड ने उसे शूटआउट में 3-0 से हरा दिया। निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर था। टूर्नामेंट में आठ गोल करने वालीं मुमताज ने भारत के लिए 21वें और 47वें मिनट में फील्ड गोल किए। इंग्लैंड के लिए मिली जिगलियो ने 18वें और क्लाउडिया स्वेन ने 58वें मिनट में गोल करके मैच को शूटआउट में खींचा।

शूटआउट में ओलंपियन शर्मिला देवी, कप्तान सलीमा टेटे और संगीता कुमारी गोल नहीं कर सकीं। वहीं इंग्लैंड के लिए कैटी कुर्टिस, स्वेन और मैडी एक्सफोर्ड ने गोल दागे। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 2013 में इसी टूर्नामेंट के कांस्य पदक के मुकाबले में भारत से मिली हार का बदला चुकता कर लिया। 2013 में जर्मनी के मोंशेंग्लाबाख में जूनियर विश्वकप में भारत ने इंग्लैंड को शूटआउट में हराकर कांस्य पदक जीता था ।