छत्‍तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को एक साथ पांच मंत्रियों के विभागों के बजट को मंजूरी मिल गई। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा नगरीय प्रशासन विभाग के बजट को लेकर हुई। उच्च शिक्षा और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान भी पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से विधायकों ने अपने क्षेत्र की मांगें रखी। इस दौरान पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने विधायकों की तरफ से की गई लगभग सभी मांगों और प्रस्तावों को मंजूर करते हुए उसे पूरा करने का आश्वासन दिया।

विभागीय बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डा. डहरिया ने बताया कि नवा रायपुर के किसानों को पट्टा बांटने जा रहे हैं। जहां आवासीय है वहां 2,500 वर्ग फीट का पट्टा दिया जाएगा। नवा रायपुर के प्रभावित किसानों को दी जाने वाली वार्षिक राशि को लेकर मंत्री ने बताया कि 285 मामलों में आडिट आपत्ति आई है। हमारी सरकार उन्हें भी पैसा देगी। सदन में बुधवार को मंत्री भगत के विभागों के बजट पर भी चर्चा हुई, लेकिन प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा के विधायक इस चर्चा का बहिष्कार कर सदन बाहर चले गए। बता दें कि दो दिन पहले सदन में हुए विवाद के बाद भाजपा ने इस पूरे सत्र के दौरान मंत्री भगत के साथ चर्चा नहीं करने का फैसला किया है। विधानसभा के बजट सत्र की अगली बैठक अब 21 मार्च को होगी। होली की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।