स्कूल चले अभियान में प्रेरकों ने विद्यार्थियों से किया प्रेरणा संवाद।भैंसदेही- मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सोमवार को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी की अगुवाई  में प्रदेश स्तरीय स्कूल चले हम अभियान 2023 का शुभारंभ  प्रदेश के प्रथम सी एम राइज विद्यालय गुलाना जिला शाजापुर से किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन आकाशवाणी एवं अन्य संचार माध्यम से प्रातः 11:00 बजे से सभी स्कूलों में विद्यार्थियों ,जनप्रतिनिधियों,को   दिखाया एवं सुनाया गया।स्कूल चले हम अभियान को जन आंदोलन में परिणित करने की दृष्टि से 17 से 19 जुलाई तक प्रदेश की शासकीय शालाओं में जन समुदाय की सहभागिता में भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम अंतर्गत विकास खंड के सभी स्कूलों में भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में आमंत्रित किया गया ।जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी तथा विकास खंड स्रोत समन्वयक भैंसदेही द्वारा भी विकास के द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के अधिकारी एवं कर्मचारीयो को विकास खंड के प्रत्येक स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को एक पीरियड अध्यापन कराने एवं उनसे प्रेरणा संवाद कर उनका मार्गदर्शन किए जाने हेतु उन्हें एक-एक शाला का आवंटन किया गया था।पंजीकृत वॉलिंटियर्स ने इस दौरान विद्यार्थियों को उनके उपयोग की वस्तुएं जैसे पेन पेंसिल सहित अन्य स्टेशनरी सामग्री भेंट की। इस अवसर पर स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति की बैठके आयोजित की गई एवं पात्र शालाओं में विशेष भोजन का वितरण किया गया।