दो हजार बच्चों क़े साथ मिलकर बैतूल पुलिस ने बनाया भारत का बड़ा मानचित्र
बैतूल पुलिस ने बनाया 75 मीटर बड़ा भारत का मानचित्र
बैतूल - आजादी क़े 75वीं वर्षगांठ को आज़ादी क़े अमृत महोत्सव क़े रूप में मनाया जा रहा है साथ ही हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है !पुलिस ग्राउंड में विशाल भारत का मानचित्र मानव श्रंखला क़े माध्यम से बनाया गया जिसमे दो हजार से अधिक स्कूली छात्रों ने बैठकर अपने हाथों में रंगीन पेपर लेकर भारतीय तिरंगे को प्रदर्शित किया !विदित हो आजादी के 75 में वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता एवं इस अभियान में शामिल करने हेतु बच्चों द्वारा प्रदर्शित किया गया , पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बनाया गया इस मौके मे शहर के सभी बड़े शासकीय एवम प्राईवेट स्कूल के बच्चे /शिक्षक शामिल थे
https://youtu.be/rrZoLCFfe3k